दस्तारबंदी नौ मई को

लातेहार : मदरसा कादरिया जमाले रजा अंसार नगर, करकट (लातेहार) में जश्न-ए-दस्तारबंदी का आयोजन आगामी नौ मई को किया जायेगा. मौके पर पीर ए तरीकत जनाब नसीरुद्दीन साब (मुबारकपुर, आजमगढ़) शिरकत करेगें. उनके अलावा हजरते अल्लामा मुफ्ती शहरयार खां (पूर्णिया, बिहार), बुलबुल ए बंगाल हजरत मौलाना जमाल हबीबी (कोलकाता),शायर ए इस्लाम जनाब दिलवर शाही (कोलकाता), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 5:17 AM

लातेहार : मदरसा कादरिया जमाले रजा अंसार नगर, करकट (लातेहार) में जश्न-ए-दस्तारबंदी का आयोजन आगामी नौ मई को किया जायेगा. मौके पर पीर ए तरीकत जनाब नसीरुद्दीन साब (मुबारकपुर, आजमगढ़) शिरकत करेगें. उनके अलावा हजरते अल्लामा मुफ्ती शहरयार खां (पूर्णिया, बिहार), बुलबुल ए बंगाल हजरत मौलाना जमाल हबीबी (कोलकाता),शायर ए इस्लाम जनाब दिलवर शाही (कोलकाता), जनाब फारुक शरयाबी (सासाराम), हलचल शिवानी, जमाल अख्तर, मुफ्ती जाकीन हुसैन (मधुपूर) और हाफिज नसीम अख्तर आदि शिरकत करें. इस आशय की जानकारी हजरत एक कारी इरफान रजा नूरी ने दी है.

Next Article

Exit mobile version