गांवों को घेर कर नक्सली ने की बेटे की शादी

रांची: हजारीबाग के बड़कागांव और केरेडारी थाना क्षेत्र के बीच में स्थित एक गांव में भाकपा माओवादी के नक्सली ने दो मई को धूम-धाम से अपने बेटे की शादी की. वह एक मई को ही अपने गांव आ गया था. तीन मई तक गांव में ही रहा. शादी की हर रस्म में हिस्सा लिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 7:45 AM

रांची: हजारीबाग के बड़कागांव और केरेडारी थाना क्षेत्र के बीच में स्थित एक गांव में भाकपा माओवादी के नक्सली ने दो मई को धूम-धाम से अपने बेटे की शादी की. वह एक मई को ही अपने गांव आ गया था. तीन मई तक गांव में ही रहा.

शादी की हर रस्म में हिस्सा लिया. इस दौरान उसके साथ 100 नक्सलियों का दस्ता भी मौजूद था. इनमें से करीब आधे नक्सली गांव के पास ही जंगल में मौजूद रहे.

नक्सली ने अपने बेटे की शादी में तीन-चार गांवों के लोगों को भोज दिया. भोज में हर तबके के लोग शामिल हुए. ग्रामीणों के मोबाइल जब्त कर लिये गये थे, ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे सके. सूत्रों के अनुसार, एक खुफिया एजेंसी ने नक्सली कमांडर के बेटे की शादी और उसमें नक्सलियों के आने की सूचना पुलिस को दी थी. पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version