गोड्डा : 25 दिनों लापता है आरटीआइ कार्यकर्ता हराधन

गोड्डा : महगामा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता हराधन मिर्धा(48) पिछले 25 दिनों से गायब है. उसके गायब होने की सूचना पुत्र पवन तुरी ने थाने में दर्ज करायी है. पुत्र के अनुसार उसके पिता ने जिले के अधिकारियों और सफेदपोश नेताओं के बारे में इसीएल से कुछ सूचनाएं मांगी थी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 6:03 AM
गोड्डा : महगामा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता हराधन मिर्धा(48) पिछले 25 दिनों से गायब है. उसके गायब होने की सूचना पुत्र पवन तुरी ने थाने में दर्ज करायी है. पुत्र के अनुसार उसके पिता ने जिले के अधिकारियों और सफेदपोश नेताओं के बारे में इसीएल से कुछ सूचनाएं मांगी थी. सूचना मांगने के बाद यानी 24 जनवरी से ही वे अचानक गायब हो गये हैं.
सभी जगह खोजबीन किये लेकिन उनका अब तक कोई सुराग न तो घरवालों को मिला है और न ही स्थानीय पुलिस को. परिजनों ने कहा कि उन लोगों को चिंता हो रही है कि कहीं आरटीआइ की सूचना मांगे जाने के कारण उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version