25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित परीक्षाओं का आज आ सकता है शेड्यूल

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा मंडल की होगी बैठक कुलपति के अनुमोदन के बाद जारी होगा परीक्षाओं का शेड्यूल व तिथि परीक्षा मंडल की पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों पर नहीं हुआ अमल गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को परीक्षा मंडल की बैठक होगी. परीक्षा मंडल की बैठक में सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो […]

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा मंडल की होगी बैठक

कुलपति के अनुमोदन के बाद जारी होगा परीक्षाओं का शेड्यूल व तिथि
परीक्षा मंडल की पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों पर नहीं हुआ अमल
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को परीक्षा मंडल की बैठक होगी. परीक्षा मंडल की बैठक में सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो लंबित परीक्षाओं की तिथि व विषयवार शेड्यूल जारी हो सकता है. विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड, बीटेक की सेमेस्टर थर्ड व फोर, एमबीए सेमेस्टर फोर, एमकॉम सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा मंडल की बैठक बुलायी है. परीक्षा मंडल के पूर्व की बैठक में कई निर्णय लिये गये थे,
लेकिन किसी कारणवश लिये गये निर्णयों के अनुरूप निर्धारित समय पर परीक्षाएं नहीं ली गयी. गत 25 जनवरी को हुई इस परीक्षा मंडल की बैठक में बीटेक कोर्स में थर्ड व सेमेस्टर फोर की परीक्षा फरवरी में, एमबीए कोर्स में सेमेस्टर फोर की परीक्षा फरवरी में, स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च में तथा एमए, एमएसी, एमकॉम सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड की परीक्षा मार्च में लिये जाने की संभावित तिथि जारी की गयी थी, लेकिन इस निर्णय के अनुरूप निर्धारित समय पर परीक्षाएं शुरू नहीं करायी गयीं. अब शनिवार को होनेवाली परीक्षा मंडल की बैठक पर परीक्षार्थियों की निगाहें टिकी हुई हैं.
स्नातकोत्तर की परीक्षाएं भी लंबित : स्नातकोत्तर फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित हैं. विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए भरे गये फॉर्म की वेरिफाई करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि जारी की गयी थी. विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर छपरा में ही बनाया जायेगा. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए एग्जाम सेंटर का चयन शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. स्नातकोत्तर फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को एग्जाम देनी है. जनवरी और फरवरी में दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा गया था.
प्री-पीएचडी कोर्स पड़ा है लंबित : प्री-पीएचडी टेस्ट 30 जुलाई को विश्वविद्यालय के राजेंद्र कॉलेज में ली गयी थी. परीक्षा में गोपालगंज, सीवान व छपरा के 1506 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 सितंबर को विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी किया. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग व इंटरव्यू की तिथि अबतक नहीं निकली. इस कारण छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप समेत अन्य लाभ यूजीसी से नहीं मिल पा रहा है. प्री-पीएचडी कोर्स लंबित होने से रिसर्च स्कॉलर के स्टूडेंट्स परेशान हैं.
स्नातक परीक्षा की नहीं निकली तिथि
विश्वविद्यालय ने कर्मियों की हड़ताल के कारण दो माह तक स्नातक अंतिम वर्ष सत्र (2013-16) की परीक्षाएं नहीं लीं. हड़ताल खत्म होने पर फॉर्म भरवाया गया. लेकिन अचानक परीक्षा फॉर्म भरने के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद से अबतक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया. गोपालगंज, सीवान व छपरा में करीब 45 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म जिनका भरा गया है, वह मान्य होगा. वैसे छात्र जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए तिथि जारी होगी.
इन कॉलेजों में होनी हैं परीक्षाएं
कमला राय कॉलेज
महेंद्र महिला कॉलेज
गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ
बीपीएस कॉलेज, भोरे
एसएमडी कॉलेज, जलालपुर
सीवान में स्नातक कॉलेज
डीएवी महाविद्यालय
विद्या भवन महिला कॉलेज
राजा सिंह कॉलेज
आरबीजीआर कॉलेज, महाराजगंज
नारायण कॉलेज, गोरेयाकोठी
एचआर कॉलेज, मैरवा
दारोगा प्रसाद डिग्री कॉलेज
मजहरुल हक डिग्री कॉलेज, तरवारा
देशरत्न राजेंद्र प्रसाद कॉलेज, जीरादेई
जेडए इसलामियां कॉलेज
माता रोझनी देवी छटू राम डिग्री कॉलेज
छपरा में स्नातक कॉलेज
राजेंद्र कॉलेज
जगदम कॉलेज
जेपीएम महाविद्यालय
रामजयपाल कॉलेज
गंगासिंह कॉलेज
पीसी विज्ञान कॉलेज
जगलाल चौधरी कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें