गोपालगंज : एक प्रेमी जोड़े ने दहेज उन्मूलन की मिसाल कायम करते हुए पहले थावे मंदिर में शादी की और उसके बाद गोपालगंज कोर्ट में पहुंचकर अपनी शादी पर मुहर लगवा ली. बताया गया कि शुक्रवार को भोरे थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की मनीषा कुमारी ने अपने प्रेमी जिगना दुबे गांव के जयप्रकाश से शादी कर ली. मनीषा अपने परिवार की माली हालत से काफी परेशान थी. उसे यह भय था कि उसके पिता बिना दहेज के ही किसी गरीब घर में उसकी शादी कर देंगे, फिर उसका जिना दूभर हो जायेगा. पिता की माली हालत और दहेज के अभिशाप से मुक्ति पाने के लिए मनीषा खुद मौके की तलाश में जुट गयी.
इसी बीच उसे अपने ही क्षेत्र के वेल्डर जयप्रकाश से दोस्ती हो गयी. दोस्ती के दो वर्षों के सफर में मनीषा और जयप्रकाश ने न सिर्फ साथ रहने के वादे किये, बल्कि शादी रचाकर साथ जीने-मरने की शपथ ले ली. मनीषा के परिजन इस प्रेम विवाह से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं जयप्रकाश और उसके परिजन शादी को स्वीकार कर चुके हैं. मनीषा भी वेल्डर पति के साथ सुखी जीवन को लेकर काफी उत्साहित है. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा हनीमून की तैयारी में जुट गये हैं.