15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमित जमीन से हटने को कहा तो मुखियापति ने युवक को पीटा

बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना के अरक गांव में गुरुवार को एक युवक को सरकारी जमीन पर से मुखिया को हटाना महंगा पड़ गया. मुखिया पति ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और साथ ही दहशत फैलाने के लिए मौके पर फायरिंग की. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती […]

बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना के अरक गांव में गुरुवार को एक युवक को सरकारी जमीन पर से मुखिया को हटाना महंगा पड़ गया. मुखिया पति ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और साथ ही दहशत फैलाने के लिए मौके पर फायरिंग की. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखिया पति राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जख्मी युवक अरक गांव का रहनेवाला अजय कुमार बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार मामला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है. दरअसल गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान भू-मापी हो रही थी. मापी होने के बाद यह देखा गया मुखिया पति राजू सिंह समेत कुछ अन्य लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसी बात को लेकर अजय कुमार ने सामान्य लहजे में उनसे सरकारी जमीन का अतिक्रमण न किये जाने की बात कही, जिस पर मुखिया पति राजू सिंह समेत अन्य लोग भड़क उठे,

जिसमें मुखिया पति राजू सिंह ने गाली-गलौज से हाथापाई तक जा पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में कर दिया. इस घटना के अगले दिन शुक्रवार की सुबह अजय सिंह गांव में किसी काम से निकला था. तभी मुखिया पति राजू सिंह समेत अन्य नामजद आरोपितों उसे घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें अजय कुमार बेहोश हो गया. जब वह बेहोश हो गया तो मुखिया पति राजू और सभी लोग मरा समझकर भाग गये. इसी बीच अजय कुमार की भाभी मौके पर पहुंची

और अजय सिंह बेहोशी की हालत में घर लायी. जैसे ही अजय को घर लायी तो मुखिया पति राजू सिंह अपने समर्थकों के साथ आ पहुंचा और फायरिंग करने लगा. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने अजय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना को दी. वहीं अजय के बयान पर मुखिया पति राजू रंजन सिंह समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया के मामले में जख्मी व्यक्ति के फर्द बयान के बाद मुखिया पति राजू रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

इटाढ़ी : स्थानीय थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में गुरुवार की देर रात दो पक्षों के बीच पुराने विवाद में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात रंटू सिंह उर्फ सतेंद्र सिंह, दीपक सिंह, मनीष सिंह ने दूसरे पक्ष के रामावतार साह को गांव में घेरकर उनके साथ मारपीट करने लगे. इसका विरोध करने पर हथियार निकाल फायरिंग करने लगे, जिसमें रामावतार साह को गोली लग गयी और वे जख्मी हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन आरोपित भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है.
विवाद में मारपीट, तीन जख्मी, एक गंभीर
चौसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव में बकाया राशि की मांग करने पर गांव के ही लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. वहीं दुकानदार को बचाने आये उसके दो अन्य परिजनों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. हुकहां गांव के इंद्रजीत सिंह का पुत्र सुशील कुमार गांव में ही विल्डिंग मेटेरियल की दुकान वर्षों से चला है. गांव के एक व्यक्ति के पास विल्डिंग मैटेरियल का पैसा बकाया था, जिसे मांगने पर लोगों ने उसकी पिटाई करने लगे. पीड़ित को बचाने आये उसके अन्य परिजनों सुरेंद्र सिंह और हरेकृष्णा सिंह की भी आरोपित पिटाई कर फरार हो गये. तीनों घायलों का इलाज चौसा पीएचसी में किया गया तथा गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को डाॅक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर घायल की स्थिति नाजुक देख डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुकहां में मारपीट हुई है. मामले में घायल के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें