स्वच्छता अभियान के साथ यूरिनल और शौचालय की होगी व्यवस्था
बाजार आनेवाली महिलाओं को होती है परेशानी बरबीघा (नालंदा) : स्थानीय नगर पर्षद के बाजार में आनेवाली महिलाओं को शौचालय और मूत्रालय के नहीं रहने से परेशानी होती थी. इसको देखते हुए नगर पर्षद के सभापति रोशन कुमार ने नगर क्षेत्र में शौचालय और यूरिनल बनाने का स्थान चिह्नित किया है. साथ ही जलजमाव दूर […]
बाजार आनेवाली महिलाओं को होती है परेशानी
बरबीघा (नालंदा) : स्थानीय नगर पर्षद के बाजार में आनेवाली महिलाओं को शौचालय और मूत्रालय के नहीं रहने से परेशानी होती थी. इसको देखते हुए नगर पर्षद के सभापति रोशन कुमार ने नगर क्षेत्र में शौचालय और यूरिनल बनाने का स्थान चिह्नित किया है. साथ ही जलजमाव दूर करने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. शुक्रवार को नगर पर्षद के वार्ड नंबर सात पुरानी शहर के अलावा कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान नगर पर्षद के अध्यक्ष रोशन कुमार,
उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के निर्देश पर सफाई निर्देशक योगेंद्र कुमार की देखरेख में बरबीघा थाना चौक, पुरानी शहर के अलावा कई मोहल्लों में जेसीबी द्वारा सफाई की गयी. वार्ड नंबर सात के अंतर्गत पुरानी शहर के मुख्य बाजार की हालत इन दिनों काफी बदतर की स्थिति में था. सड़कों पर एवं पोखरों के समीप गंदगी और कूड़े-कचरे का अंबार लग जाने से इससे निकलने वाले दुर्गंध लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था. रोशन कुमार ने बताया कि स्वच्छ अभियान के तहत नालों की साफ-सफाई विभिन्न मोहल्लों एवं वार्डों में की जा रही है.