रांची : संचालक ने 4.75 करोड़ की अघोषित संपत्ति की बात स्वीकारी, 1.56 करोड़ देना होगा टैक्स

रांची : कशिश डेवलपर के ठिकानों पर सर्वे के दौरान 4.75 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी से संबंधित ब्योरा मिला है. कंपनी के संचालकों ने इस अघोषित आमदनी पर टैक्स देने की बात स्वीकार कर ली है. इस अघोषित संपत्ति पर 1.56 करोड़ रुपये टैक्स चुकाना होगा सर्वे के दौरान मिले अन्य साक्ष्यों के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:49 AM
रांची : कशिश डेवलपर के ठिकानों पर सर्वे के दौरान 4.75 करोड़ रुपये की अघोषित आमदनी से संबंधित ब्योरा मिला है. कंपनी के संचालकों ने इस अघोषित आमदनी पर टैक्स देने की बात स्वीकार कर ली है. इस अघोषित संपत्ति पर 1.56 करोड़ रुपये टैक्स चुकाना होगा
सर्वे के दौरान मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच जारी रखे जाने की सूचना है. आयकर विभाग ने आठ मार्च को कंपनी के ठिकानों पर सर्वे शुरू किया था. बाद में कशिश न्यूज को भी सर्वे के दायरे में शामिल कर लिया गया. आयकर विभाग ने कंपनी द्वारा आमदनी के मुकाबले कम टैक्स चुकाने के आरोपों के मद्देनजर सर्वे किया.
कंपनी के पांच निदेशक सुशील चौधरी, अजीत, योगेंद्र जैन, त्रिलोकी नाथ व सुजीत चौधरी हैं. जांच-पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी ने सुरभि इनक्लेव, नारायण प्लाजा सहित अन्य कई परियोजनाओं को पूरा किया है. कंपनी का सेल सिटी फेज-टू अब पूरा होने की कगार पर है.

Next Article

Exit mobile version