शहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों, गलियों व नालों से हटेगा अतिक्रमण
Advertisement
खुले में नहीं कटेगा व बिकेगा मांस-मछली
शहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों, गलियों व नालों से हटेगा अतिक्रमण डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में खुले में मांस मछली काटने व बेचने पर आपत्ति जताते हुए इस पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया. इसके लिए […]
डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में खुले में मांस मछली काटने व बेचने पर आपत्ति जताते हुए इस पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया. इसके लिए संबंधित व्यक्तियों पर नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया. बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रियान्वन पर चर्चा के अलावा निविदा प्रक्रिया के पूर्ण नहीं होने के कारण रद्द की गयी योजनाओं को पुनः निविदा में भेजने का निर्णय भी लिया गया. बैठक के दौरान अस्थायी कर्मियों के कार्यों की समीक्षा व सेवा विस्तार करने पर विचार किया गया. कुछ कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी का भी निर्णय लिया गया.
शहर के प्रमुख स्थल गली व नालों पर किये गये अतिक्रमण पर गंभीरता से विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि वैसे जगहों को पूर्णरूपेण अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. इसके लिए वर्क जमादार को यह निर्देश देने को कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र का अतिक्रमण किये गये व्यक्तियों की सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में मुहैया कराएं.
चलंत पानी टैकर खरीदने का निर्णय :चलंत पानी टैंकर की खरीदी के लिए समिति की सदस्य कलावती देवी के प्रस्ताव पर डबल लेयर दो स्टील टैंकर व दो लोहा टैंकर को खरीदने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. बैठक में सहायक, ड्राइवर, पर्यवेक्षक, टैक्स दरोगा की दैनिक वेतन भोगी के रूप में नियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया. कार्यालय के मीटिंग हॉल के लिए चार ऐसी, एक बड़ा जेनेरेटर, चार लैपटॉप, दो अलमारी खरीदने का भी निर्णय लिया गया.
दुरुस्त होंगे चापाकल
नगर पर्षद क्षेत्र में नगर पर्षद द्वारा गाड़े गये बंद पड़े चापाकल का सर्वे करा कर निविदा के माध्यम से उसे दुरुस्त करा कर चालू कराने के निर्णय के साथ ही सीईओ कम्युनिटी आक्रमाइजर के पद पर नियुक्ति के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य पार्षद के अलावा ईओ, नगर मिशन प्रबंधक, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य बरमेश्वर नाथ को रखा गया. उक्त नियुक्ति के लिए अखबार के माध्यम से सूचना प्रकाशित कर आवेदन प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया.
10 मोबाइल टॉयलेट की होगी खरीद
10 मोबाइल टॉयलेट की खरीदी के लिए भी निर्णय बैठक में लिया गया. इसके अलावा कार्यालय में पड़े खराब बैटरी व स्क्रैप की नीलामी के लिए निविदा निकालने का निर्णय लिया गया. 10-10 मजदूरों का टीम बना कर उन्हें दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने की बैठक में उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी स्थायी समिति के सदस्य बरमेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू कलावती देवी सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement