6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट: पंचायत कार्यालय में लगी आग, लाखों का नुकसान

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली ब्लॉक अंतर्गत तीन नंबर धलपाड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय अगलगी में जलकर खाक हो गया. गुरुवार की रात को हुए इस अग्निकांड में करीब तीन लाख रुपये के सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एक दमकल और एक पंप के सहारे आग को काबू किया […]

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली ब्लॉक अंतर्गत तीन नंबर धलपाड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय अगलगी में जलकर खाक हो गया. गुरुवार की रात को हुए इस अग्निकांड में करीब तीन लाख रुपये के सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एक दमकल और एक पंप के सहारे आग को काबू किया गया. घटनास्थल पर हिली थाना पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने भी पहुंचकर आग बुझाने में मदद की. अग्निशमन विभाग के अधिकारी एनएन राय ने बताया कि प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने का अनुमान है. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अगलगी की घटना बीती रात करीब 12 बजे उस समय घटी जब पंचायत कार्यालय के आसपास कई सिविक वालंटियर ड्यूटी पर तैनात थे. उस समय कई व्यवसायी भी वहां मौजूद थे. अचानक त्रिमोहिनी बाजार संलग्न ग्राम पंचायत कार्यालय से धुआं निकलने लगा. जल्द ही यह धुआं आग की भयावह लपटों में तब्दील हो गया. यह आग पंचायत कार्यालय के दोमंजिले पर सभागार में लगी थी. सूचना मिलने पर एक दमकल वाहन और एक पंप लेकर अग्निशमन के कर्मचारी पहुंचे.
पंप के जरिये उन्हें अगलगी की जानकारी मिली. जाकर देखा तो सभागार में आग लगी हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
उज्ज्वल मंडल, निवर्तमान पंचायत प्रधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें