6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा : सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की गांधीगीरी

बागडोगरा : सड़क दुर्घटना रोकने तथा आम लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से गांधीगिरी की शुरुआत की है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस की ओर से सड़क […]

बागडोगरा : सड़क दुर्घटना रोकने तथा आम लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से गांधीगिरी की शुरुआत की है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
शुक्रवार को भी बागडोगरा में आम लोगों को जागरुक करने तथा मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया . बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड पुलिस कर्मियों के साथ साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षक सड़क पर गांधीगिरी करते दिखे.
पुलिस ने आज कई वाहनों की रोकथाम की. खासकर बगैर हेलमेट दोपहिया चालकों को रोका गया .लेकिन इसमें से किसी पर ना तो कोई जुर्माना लगाया गया और ना ही चालान काटे गए. सभी को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक के प्रति जागरुक किया गया.आगे से हेलमेट पहनने की अपील की गई.
इन लोगों ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ का भी सभी को संदेश दिया. इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य के साथ-साथ आम लोग भी उपस्थित थे. बगैर हेलमेट वाले बाइक सवार भी इस गांधीगिरी से काफी लज्जित हुए.
ऐसे सवारों ने बगैर हेलमेट कभी भी बाइक नहीं चलाने का भरोसा दिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर शांतनु सरकार ने बताया है कि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सहयोग से ट्रैफिक जागरूकता के लिए इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के प्रति सजग रहना काफी जरूरी है. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस हर संभव उपाय कर रही है .आम लोगों को भी इस काम में पुलिस का सहयोग करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें