डाक बम हत्याकांड में संलिप्त पत्नी राजनंदनी गिरफ्तार
कटोरिया, बांका : कांवरिया पथ के नीमाटांड़ में गत 26 जुलाई को हुई डाकबम विजय सिंह हत्याकांड में संलिप्त मृतक की पत्नी राजनंदनी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कांड में पूर्व में ही दो अभियुक्तों आकाश कुमार व बिपीन कुमार ग्राम हवेली खड़गुपर (मुंगेर) को पुलिस जेल भेज चुकी है. राजनंदनी […]
कटोरिया, बांका : कांवरिया पथ के नीमाटांड़ में गत 26 जुलाई को हुई डाकबम विजय सिंह हत्याकांड में संलिप्त मृतक की पत्नी राजनंदनी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कांड में पूर्व में ही दो अभियुक्तों आकाश कुमार व बिपीन कुमार ग्राम हवेली खड़गुपर (मुंगेर) को पुलिस जेल भेज चुकी है. राजनंदनी सिंह की गिरफ्तारी में कटोरिया इंस्पेक्टर एमएम आलम, सूइया थानाध्यक्ष निलेश कुमार एवं आनंदपुर ओपीध्यक्ष रविशंकर कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.
हालांकि डाकबम हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सह मृतक की पत्नी का प्रेमी गुलशन कुमार व उसका एक सहयोगी संटी उर्फ मनीष सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर है. कटोरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये गठित एसआइटी टीम कोलकाता में लगातार कैंप कर रही है. चर्चा है कि मुख्य अभियुक्त पुलिसिया दबिश के कारण कोर्ट में कभी भी सरेंडर कर सकता है. प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर एमएम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सूइया थानाध्यक्ष निलेश कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष रविशंकर कुमार व महिला आरक्षी मौजूद थे.
तीसरे दिन ही हुआ हत्याकांड का उद्भेदन
सूइया थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ में जिलेबिया मोड़ व कौआदह के बीच नीमाटांड़ में गत 26 जुलाई की रात्रि डाक बम विजय कुमार सिंह (30वर्ष) पिता सकलदीप सिंह ग्राम वर्णपुर, थाना हीरापुर जिला वर्द्धमान (प. बंगाल) की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के साथी डाक बम सत्यनारायण प्रसाद के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध सूइया थाना में कांड संख्या 57/18 धारा 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ.
वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से इस हत्याकांड का उद्भेदन तीसरे दिन ही हो गया. जिसमें प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने का खुलासा हुआ. मृतक की पत्नी राजनंदनी का प्रेमी गुलशन कुमार ही हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त निकला. जिसमें पत्नी राजनंदनी की भी संलिप्तता उजागर हुई. इस हत्याकांड में अब तक मुख्य अभियुक्त का भाई आकाश कुमार, बिपीन कुमार एवं मृत डाक बम की पत्नी राजनंदनी सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. ज्ञात हो कि डाक बम विजय सिंह की शादी 10 फरवरी 2018 को ही हुई थी. -राजनंदनी के बड़े भाई का दोस्त है गुलशन
राजनंदनी सिंह का बड़े भाई अरूण कुमार सिंह एवं गुलशन कुमार कोलकाता के दालकोनी में हाइड्रा (बड़ा जेसीबी) चलाने का कार्य करता था. अरूण व गुलशन की दोस्ती थी. घर आने-जाने के क्रम में अरूण की इकलौती बहन राजनंदनी व गुलशन में प्रेम-प्रसंग चलने लगा. दोनों शादी को भी तैयार हुए. लेकिन समाज व परिवार के सदस्यों की सहमति नहीं हुई.
गत 10 फरवरी को विजय सिंह व राजनंदनी की शादी हो गयी. शादी के बाद भी राजनंदनी व गुलशन के बीच मोबाइल से बातचीत होती रही. गुलशन बराबर कहता था कि वह विजय सिंह की हत्या कर देगा. इसी क्रम में साजिश के तहत बाबाधाम जा रहे डाक बम विजय सिंह की हत्या कर दी गयी. जिसमें पत्नी राजनंदनी अपने पति से बार-बार लोकेशन पूछ कर प्रेमी गुलशन को जानकारी देने का कार्य करती रही. मोबाइल के सीडीआर से सारे रहस्यों का पर्दाफाश हो गया.