पिकनिक पर गये युवक का शव मिला
कोलकाता : दोस्तों के साथ पिकनिक पर गये एक युवक का शव सोमवार सुबह पतला स्टेशन के निकट से बरामद किया गया. उसका नाम दिगंत सरकार (24) है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के मोहनपुर इलाके का रहनेवाला था. जीआरपी ने घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के […]
कोलकाता : दोस्तों के साथ पिकनिक पर गये एक युवक का शव सोमवार सुबह पतला स्टेशन के निकट से बरामद किया गया. उसका नाम दिगंत सरकार (24) है. वह उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के मोहनपुर इलाके का रहनेवाला था. जीआरपी ने घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिगंत के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की टीटागढ़ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दिगंत, पलता के पीएन दास कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था. रविवार रात उसके फोन पर एक लड़की का फोन आया था. इसके बाद वह घर से निकल गया. बताया गया कि दोस्तों के साथ उसने कहीं पार्टी की थी. इस कारण देर रात तक घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव बरामद किया गया. उसके परिजनों को आशंका है किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. पुलिस का अनुमान है कि रात के समय रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी.