Advertisement
पूर्व मंत्री का पोता शातिर चोर, हुई पिटाई
मुजफ्फरपुर : शहर का चर्चित और शातिर चोर विक्की एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूर्व मंत्री का पोता विक्की अपने मुहल्ले मिठनपुरा लाला में ही चोरी करने के दौरान पकड़ा गया है. मुहल्ले के मुस्तफा अंसारी के किरायेदार शोएब अंसारी के घर से आभूषण, कीमती कपड़े सहित करीब तीन लाख के सामान […]
मुजफ्फरपुर : शहर का चर्चित और शातिर चोर विक्की एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूर्व मंत्री का पोता विक्की अपने मुहल्ले मिठनपुरा लाला में ही चोरी करने के दौरान पकड़ा गया है. मुहल्ले के मुस्तफा अंसारी के किरायेदार शोएब अंसारी के घर से आभूषण, कीमती कपड़े सहित करीब तीन लाख के सामान की चोरी कर भाग रहे विक्की को लोगों ने पकड़ लिया.
उसकी जम कर पिटाई करने के बाद मिठनपुरा पुलिस को सौंप दिया. मौके से फरार राहुल के पास चोरी का सामान होने की बात उसने स्वीकारी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. मिठनपुरा लाला न्यू कॉलोनी निवासी कारोबारी मुस्तफा अंसारी के घर रविवार की देर रात ताला तोड़ने की आवाज पर उनके किरायेदार शोएब आलम की नींद खुल गयी.
उनके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे और उनके घर की ओर बढ़े. विक्की को लोगों के जुट जाने का एहसास हो गया और अपने एक साथी के साथ वह भागने लगा. इसी क्रम में लोगों उसे पकड़ लिया. पिटाई के बाद उसने इस घटना में शामिल अपने साथी मिठनपुरा निवासी राहुल के नाम का भी खुलासा कर दिया.शातिर चोर विक्की अपने एक साथी के साथ देर शाम से ही न्यू कॉलोनी में मंडरा रहा था. उसे मंडराते देख मुहल्ले के लोगों को शक हो गया.
विक्की के गिरोह में शामिल हैं कई शातिर चोर
शातिर चोर विक्की गिरोह से शहर की पुलिस परेशान है. सरगना विक्की के गिरोह में मनीष (सतपुरा मिल्की टोला), सुजीत उर्फ गोलू, मो जावेद, विकास, राहुल, विजय कुमार सहित एक दर्जन से भी अधिक शातिर चोर शामिल हैं. विक्की सहित उसके गिरोह के सभी कई बार जेल जा चुके हैं.
8 अगस्त 2015 को मोतीपुर से गिरफ्तार सुजीत उर्फ गोलू ने मनीष और सरगना विक्की सहित कई लोगों के नामों का खुलासा पुलिस के समक्ष किया था. गोलू की निशानदेही पर शहर के कई घरों से चोरी गये सामानों की भी बरामदगी हुई थी. इसके बाद 11 जनवरी 2016 को बेला पुलिस छापेमारी कर विक्की व मनीष को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement