रांची : सरकार के कार्यों से लोग असंतुष्ट : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस पार्टी का अग्रणी जिला मोर्चा संगठन अल्पसंख्यक, ओबीसी, एससी एवं आदिवासी कांग्रेस की ओर से सोमवार को चुटिया भट्ठी टोली में वार्ड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगठन, मोर्चा व विभाग के प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में जनता विकास के कार्यों से असंतुष्ट है. चारों ओर […]
रांची : कांग्रेस पार्टी का अग्रणी जिला मोर्चा संगठन अल्पसंख्यक, ओबीसी, एससी एवं आदिवासी कांग्रेस की ओर से सोमवार को चुटिया भट्ठी टोली में वार्ड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संगठन, मोर्चा व विभाग के प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में जनता विकास के कार्यों से असंतुष्ट है. चारों ओर महंगाई व्याप्त है. हर वर्ग अपनी मांग को लेकर आंदोलित है. किसान,मजदूर,आंगनबाड़ी सेविकाएं व पारा शिक्षक के साथ कई सामाजिक संगठन धरना दे रहे हैं. मौके पर आदित्य विक्रम जायसवाल, अख्तर हुसैन, बेलस तिर्की, कृष्णा सहाय, एस नायक आदि मौजूद थे.