रांची : बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी कांग्रेस

रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों की बैठक सोमवार को महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही एक माह के अंदर प्रखंड, वार्ड एवं बूथ कमेटी का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 1:58 AM

रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियों की बैठक सोमवार को महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी.

साथ ही एक माह के अंदर प्रखंड, वार्ड एवं बूथ कमेटी का गठन कर बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. संजय पांडेय ने कहा आगामी चुनाव मेें सफलता के लिए बूथ स्तर तक एक मजबूत कमेटी का होना जरूरी है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो आम जनता के हितों के अनुसार एक स्थायी, मजबूत एवं स्वच्छ सरकार दे सकती है. आज देश की आम जनता भाजपा के कुचक्र से परेशान है.

विकास के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है. बैठक में उदय प्रताप, अमरेंद्र सिंह, राजू राम, वसीम राज, राम कुमार चौधरी, गौतम उपाध्याय, काजल भट्टाचार्य, कमल ठाकुर, गुड्डू यादव, मो मोइन, संतोष सिंह, विनोद शर्मा, सोनू वर्मा, अजय जैन, भूषण यादव व प्रवीण टोप्पो समेत कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version