रांची : कुम्हार महापंचायत की तैयारी पर हुई चर्चा
रांची : झारखंड कुम्हार समन्वय समिति की बैठक रांची में दिनेश प्रजापति के आवास पर हुई. अध्यक्षता सीताराम प्रजापति ने की. बैठक में समिति के मुख्य संयोजक एवं माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि 18 नवंबर को रांची में होनेवाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. महापंचायत को लेकर […]
रांची : झारखंड कुम्हार समन्वय समिति की बैठक रांची में दिनेश प्रजापति के आवास पर हुई. अध्यक्षता सीताराम प्रजापति ने की. बैठक में समिति के मुख्य संयोजक एवं माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि 18 नवंबर को रांची में होनेवाली महापंचायत की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.
महापंचायत को लेकर 27 अक्तूबर को बोकारो में बैठक होगी. उसमें तैयारी को अंतिम रूप देने के साथ प्रमुख संगठन के लोगों व जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
आगामी चुनावों को देखते हुए समाज के भावी प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक में बालगोविंद प्रजापति, राजू प्रजापति, जनक महतो, प्रसाद महतो, नंदलाल महतो, कौशल आनंद, वीणा महतो, रवि कुमार, प्रताप कुमार सहित 17 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.