रांची : लिपिक अब कहलायेंगे सचिवालय सहायक
रांची : सचिवालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक अब कनीय सचिवालय सहायक कहलायेंगे. वहीं उच्च वर्गीय लिपिक को वरीय सचिवालय सहायक कहा जायेगा. इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है. केंद्र सरकार के अनुरूप झारखंड सचिवालय में भी इनका पदनाम कर दिया गया है. लंबे समय से लिपिकों की यह मांग थी. इस […]
रांची : सचिवालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक अब कनीय सचिवालय सहायक कहलायेंगे. वहीं उच्च वर्गीय लिपिक को वरीय सचिवालय सहायक कहा जायेगा. इसकी अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है. केंद्र सरकार के अनुरूप झारखंड सचिवालय में भी इनका पदनाम कर दिया गया है. लंबे समय से लिपिकों की यह मांग थी. इस पर कार्रवाई चल रही थी.