रांची : अधिवक्ता पिटाई मामले में जांच रिपोर्ट मांगी
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को गढ़वा के अधिवक्ता आशीष दुबे की पुलिस द्वारा सरेआम पिटाई को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मामले के आरोपी तीन कांस्टेबल व एक एएसआइ के विरुद्ध की गयी जांच रिपोर्ट की प्रति प्रस्तुत […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को गढ़वा के अधिवक्ता आशीष दुबे की पुलिस द्वारा सरेआम पिटाई को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मामले के आरोपी तीन कांस्टेबल व एक एएसआइ के विरुद्ध की गयी जांच रिपोर्ट की प्रति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
गृह विभाग के समय देने संबंधी आग्रह पर खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने खंडपीठ को बताया कि अधिवक्ता की पिटाई मामले में पीठासीन पदाधिकारी व जांच पदाधिकारी की नियुक्ति करते हुए गढ़वा के तत्कालीन एसपी मो अर्शी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है
वहीं गृह विभाग की अोर से पिटीशन दायर कर विभागीय कार्यवाही पूरी करने के लिए एक माह का समय देने का आग्रह किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राजीव कुमार ने जनहित याचिका दायर की.