झारखंड के 33 आइएएस अधिकारी बने प्रेक्षक
रांची : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान व तेलंगाना में चुनाव कराने के लिए झारखंड के 33 आइएएस अधिकारी प्रेक्षक बनाये गये हैं. कार्मिक विभाग ने चुनाव आयोग द्वारा 26 अक्तूबर को दिल्ली में प्रेक्षकों की ब्रिफिंग बैठक में हिस्सा लेने के लिए चयनित अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिन आइएएस अधिकारियों को प्रेक्षक के […]
रांची : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान व तेलंगाना में चुनाव कराने के लिए झारखंड के 33 आइएएस अधिकारी प्रेक्षक बनाये गये हैं. कार्मिक विभाग ने चुनाव आयोग द्वारा 26 अक्तूबर को दिल्ली में प्रेक्षकों की ब्रिफिंग बैठक में हिस्सा लेने के लिए चयनित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
जिन आइएएस अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, उनमें राजीव अरुण एक्का, ब्रजमोहन कुमार, भगवान दास, प्रवीण टोप्पो, विमल, जगजीत सिंह, वीरेंद्र भूषण, बिरसाय उरांव, अरविंद कुमार, चितरंजन कुमार, अनिल कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, कमल जॉन लकड़ा, इकबाल आलम अंसारी, उदय प्रताप, अशोक कुमार सिंह, राजकुमार, राम लखन प्रसाद गुप्ता, शिशिर कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पाठक, दिनेश प्रसाद, रामाकांत सिंह, विनय कुमार राय, गणेश कुमार, दिलीप कुमार टोप्पो, शशिधर मंडल, दानियल कंडुलना, भवानी प्रसाद लाल दास, विप्रा भाल, मनोज कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, अबु इमरान व संजीव कुमार बेसरा शामिल हैं.