35 हाथियों ने चाय बागान में जमाया डेरा

जलपाईगुड़ी : तारघेरा जंगल से भुट्टाबाड़ी की ओर अपने कोरिडोर से जा रहे हैं हाथियों के एक दल ने अचानक माल ब्लॉक के बासाबाड़ी चाय बागान में डेरा जमा लिया. एक साथ इतने हाथियों के चाय बागान में जमा होने से पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गए. इसके साथ ही हाथियों को देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 2:27 AM
जलपाईगुड़ी : तारघेरा जंगल से भुट्टाबाड़ी की ओर अपने कोरिडोर से जा रहे हैं हाथियों के एक दल ने अचानक माल ब्लॉक के बासाबाड़ी चाय बागान में डेरा जमा लिया. एक साथ इतने हाथियों के चाय बागान में जमा होने से पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गए. इसके साथ ही हाथियों को देखने के लिए वहां भारी भीड़ भी जमा हो गई.
जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग के माल स्क्वाड तथा तारघेरा रेंज को मिली वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. लोगों की भारी भीड़ को संभालने में वन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हाथियों के भड़कने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. क्योंकि इतनी भारी भीड़ को देखते हुए हाथी बीच-बीच में चिग्घाड़ मारने लगे थे.
जिससे वन विभाग के कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे. वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चाय बागान में 30 से 35 हाथियों ने अड्डा जमा लिया. यह हाथी तारघेरा जंगल से निकलकर भुट्टाबाड़ी जंगल की ओर जा रहे थे.अचानक सवेरा होने के कारण संभवत सभी हाथी चाय बागान में रुक गए हैं. रेंजर समीर सिकदार का कहना है कि रात होते ही सभी हाथियों को फिर से जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version