Loading election data...

जुआ व अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान शुरू, बीआरआइ कॉलोनी में पुलिस की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा समाप्त होते ही शहर पर दीपावली व कालीपूजा का नशा चढ़ गया है. कालीपूजा को लेकर शहर के विभिन्न इलाके में जुआ का अड्डा जमने लगा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने जुआ के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को प्रधान नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर जुआ का अड्डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 2:35 AM
सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा समाप्त होते ही शहर पर दीपावली व कालीपूजा का नशा चढ़ गया है. कालीपूजा को लेकर शहर के विभिन्न इलाके में जुआ का अड्डा जमने लगा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने जुआ के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को प्रधान नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर जुआ का अड्डा जमाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही अवैध पटाखा बेचने के आरोप में एक दर्जी को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपियों को सोमवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया .
प्रधान नगर पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक नंबर वार्ड स्थित बीआरआई कॉलोनी के एक खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में अभियान चलाया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि जुआ खेल रहे अन्य तीन लोग फरार होने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने 8590 रूपये नगद, एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्रियां बरामद की. आरोपियों में प्रेम बासफोर (22), रमेश कुमार कमती (19) शामिल हैं. दोनों आरोपी बीआरआई कॉलोनी के रहने वाले हैं.
वहीं दूसरी ओर गुप्त जानकारी के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने एक अलग अभियान चलाकर अवैध पटाखा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बबलू प्रसाद जयसवाल (28) बताया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बबलू प्रसाद पेशे से एक दर्जी है1 दार्जिलिंग मोड़ इलाके में उसकी एक दुकान है. कोलकाता से लाए गए अवैध पटाखों को उसी दुकान में छिपा रखा था. पुलिस ने दुकान से अवैध पटाखे के कुल 1000 पैकेट जब्त किये हैं.
प्रधान नगर थाना पुलिस ने बताया कि इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया. इससे पहले बीते 10 अक्टूबर को प्रधान नगर थाना पुलिस ने बीआरआई कॉलोनी इलाके से जुआ का अड्डा जमाने वाले 8लोगों को गिरफ्तार किया था.
उनके पास से 10000 रुपए व अन्य सामग्रियों की बरामदगी हुई थी. पुलिस ने बताया कि काली पूजा के समय इस तरह का जुआ का अड्डा चलता है. वहीं दिवाली को लेकर अधिक आवाज वाले अवैध पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से होती है. इनके खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस लगातार अभियान चलाएगी.

Next Article

Exit mobile version