लक्खी पूजा बाद स्वास्थ्य भवन में डेंगू पर उच्च स्तरीय बैठक,डेंगू की वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा
कोलकाता : डेंगू के मच्छर पहले की अपेक्षा और अधिक शक्तिशाली हो गये हैं, जिसकी पहचान डेंगू डेन टू वायरस के रूप में की गयी है. इस खरतनाक वायरस ने महानगर समेत राज्यभर में कोहराम मचा रखा है. महानगर में पिछले करीब चार महीनों में डेंगू के इस डेन टू वायरस की चपेट में आने […]
कोलकाता : डेंगू के मच्छर पहले की अपेक्षा और अधिक शक्तिशाली हो गये हैं, जिसकी पहचान डेंगू डेन टू वायरस के रूप में की गयी है. इस खरतनाक वायरस ने महानगर समेत राज्यभर में कोहराम मचा रखा है. महानगर में पिछले करीब चार महीनों में डेंगू के इस डेन टू वायरस की चपेट में आने से लगभग 10 लोगों की मौत हुई है.
वहीं 1500 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. प्रशासन की ओर से इसकी रोकथाम के सारे प्रयास अब तक विफल दिख रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य भवन में लक्खी पूजा के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा अधिकारियों के अलावा डेंगू एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य भाग लेंगे.
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अजय चक्रवर्ती का कहना है कि डेंगू तो इस बार कम है. पिछले साल ग्रामीण इलाके में इसके अधिक मामले देखे गये थे. तितली तूफान के कारण डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी की संभावना है. एहतियात के तौर पर उन्होंने बताया कि एनएस1 पॉजिटिव का मतलब डेंगू का होना नहीं है, लेकिन ऐसे में चिकित्सक की सलाह लेनी जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि बैठक में डेंगू पर काबू पाने की योजना बनायी जायेगी. साथ ही इससे पीड़ित लोगों के आकड़ों की आधिकारिक तौर पर पुष्टी भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा की छुट्टी के कारण अब तक यह बैठक नहीं हो पायी है. विदित हो कि इस साल दुर्गापूजा के दौरान चेतला में एक 10 वर्षीय बच्चे तथा गत शनिवार को महानगर के मिंटो पार्क स्थित एक नर्सिंग होम में कांचरापड़ा की एक महिला की मौत हो गयी.