छेड़खानी का विरोध करने पर किया हमला, मारपीट में एक महिला सहित दो घायल

मालदा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर घर लौट रही महिलाओं के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की कोशिश की. जब इसका विरोध किया गया तो नशे में धुत बदमाशों ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला को बचाने आये उसके भतीजे की भी बदमाशों ने जमकर पिटायी कर दी. यह घटना रविवार रात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 3:31 AM
मालदा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर घर लौट रही महिलाओं के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की कोशिश की. जब इसका विरोध किया गया तो नशे में धुत बदमाशों ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला को बचाने आये उसके भतीजे की भी बदमाशों ने जमकर पिटायी कर दी. यह घटना रविवार रात को कालियाचक थाना के बलुआबथान ग्राम पंचायत के अधीन मल्लिकपाड़ा इलाके में हुई है.
दोनों घायलों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलाकारी खगेन बसाक तथा उसके गुर्गों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. जबकि घायल गीता रजक (40) तथा दिलीप रजक (20) की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों के परिवार के सदस्य सुबल रजक ने बताया है कि रविवार रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर परिवार के सभी महिला तथा पुरुष सदस्य घर लौट रहे थे. इसी दौरान खगेन बसाक तथा उसके समर्थकों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरु कर दी. विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. इसी हमले में दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. जब गीता रजक को बदमाश पीट रहे थे तब अपनी चाची को बचाने के लिए दिलीप रजक बदमाशों से भिड़ गया.
उस पर भी धारदार हथियार से हमले किये गये. चीख-पुकार सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सभी बदमाश भाग गये. स्थानीय लोगों की मदद से ही दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी भूमिगत हो गये हैं. कालियाचक थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version