कवि जीवनानंद को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कवि जीवनानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया ‘कवि जीवनानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि’. मैं जब रेल मंत्री थी तो मैंने उनकी कविता ‘रुपोशी बांग्ला’ के नाम पर एक रेलगाड़ी का नाम रखा था. उल्लेखनीय है कि उनका जन्म 17 […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कवि जीवनानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया ‘कवि जीवनानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि’. मैं जब रेल मंत्री थी तो मैंने उनकी कविता ‘रुपोशी बांग्ला’ के नाम पर एक रेलगाड़ी का नाम रखा था.
उल्लेखनीय है कि उनका जन्म 17 फरवरी 1899 को हुआ था और उन्होंने बांग्ला साहित्य को आधुनिक कविताओं की सौगात दी थी. यह वह समय था जब गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की सौंदर्यबोध आधारित कविताओं का सबसे अधिक प्रभाव था.
वह आधुनिक बांग्ला साहित्य के सबसे अधिक मशहूर कवि माने जाते हैं और उन्हें 1953 में रवींद्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी मशहूर कृतियों में रूपोशी बांग्ला, बनलता सेन, महापृथ्वी और श्रेष्ठ, कविताएं शामिल हैं.