मकान मालिक व किरायेदार के झगड़े में उलझ पड़े दो इलाके के लोग, दो टैक्सी में तोड़फोड़, दो पुलिसवाले भी पिटे, चार गिरफ्तार

कोलकाता : बेहला इलाके में एक किरायेदार व एक मकान मालिक के बीच पुराने मामले को लेकर शुरू हुआ झगड़ा फैलते हुए दो इलाके के लोगों के बीच जा पहुंचा. घटना बेहला थाना अंतर्गत टॉलीगंज सर्कुलर रोड स्थित होगलापाड़ा व साहेब महल के लोगों के बीच घटी. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 3:40 AM
कोलकाता : बेहला इलाके में एक किरायेदार व एक मकान मालिक के बीच पुराने मामले को लेकर शुरू हुआ झगड़ा फैलते हुए दो इलाके के लोगों के बीच जा पहुंचा. घटना बेहला थाना अंतर्गत टॉलीगंज सर्कुलर रोड स्थित होगलापाड़ा व साहेब महल के लोगों के बीच घटी. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों ग्रुप के लोगों को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में किया. स्थिति को काबू में करने के दौरान दो पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, होगलापाड़ा में बबलू सिंह के घर में किरायेदार के तौर पर बाप्पा पासवान रहता था. अक्सर मकान मालिक बबलू सिंह का बाप्पा के साथ झगड़ा होता रहता था. रविवार रात को भी दोनों आपस में उलझ पड़े थे. आरोप है कि इसी बीच बबलू सिंह के बेटे ने बाप्पा की बेरहमी से पिटाई कर दी.
इसकी खबर सुनकर पास के इलाके साहेब महल के लोगों ने बबलू सिंह के बेटे की पिटाई की. साथ में उसकी दो टैक्सियो‍ं में भी जम कर तोड़फोड़ की. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर अपना गुस्सा निकाला और पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.
स्थिति को गंभीर होते देख भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स को वहां भेजकर स्थिति को सामान्य किया गया. इस मामले में बबलू सिंह, बाप्पा पासवान, कार्तिक समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version