6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बहुत अच्छा होगा एनडीए का प्रदर्शन : नीतीश कुमार

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया इसलिए लोग कह रहे हैं कि हम पलट गये पटना : एनडीए को अटूट बताते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन लोग जो सोच रहे हैं उससे बहुत ज्यादा अच्छा होने वाला है. विरोधियों पर निशाना साधते हुये कहा कि लोग […]

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया इसलिए लोग कह रहे हैं कि हम पलट गये
पटना : एनडीए को अटूट बताते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन लोग जो सोच रहे हैं उससे बहुत ज्यादा अच्छा होने वाला है.
विरोधियों पर निशाना साधते हुये कहा कि लोग तो कयास लगा रहे थे कि भाजपा के सामने जेडीयू को बड़ी बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा. कोई आठ तो कोई दस सीट का अनुमान लगा रहा था. हम चुपचाप सुनते रहे. हम तो जानते थे कि बीजेपी के साथ हमारा क्या राजनीतिक संबंध है. आज जब लोगों ने देख लिया कि सीटों का बंटवारा फिफ्टी- फिफ्टी हो गया तो वह दूसरे मुद्दे उछालने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से रिश्ते बहुत ही अच्छे हैं.
राजधानी के एक होटल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजद से नाता तोड़कर एनडीए के साथ आने के कारणों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कहा कि लोग गठबंधन की चिंता न करें. हमने जो किया है वह बिहार के हित के लिये किया है.
हम भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता से समझौता नहीं करते. ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई कि लोग सवाल करने लगे कि करप्प्शन पर आपका जीरो टालरेंस है तो फिर अभी आप क्या कर रहे हैं. लोगों ने हमको फोर्स किया और जब हम अलग होकर अपने पुराने मित्रों के साथ हो गये तो हमको पलटू कह रहे हैं. यदि हम साथ नहीं छोड़ते तो लोग कहते कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है.
भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया तो कह रहे हैं कि हम पलट गये. कोई चिंता न करे एनडीए बिल्कुल ठीकठाक हैं. नीतीश कुमार उन लोगों की तरह नहीं हैं जो सत्ता में आने के बाद लोगों को मालिक समझने लगते हैं. खुद मालिक समझना समाज और अपना नाश कराता है.
भाजपा के साथ बातचीत और शीट शेरयिंग को लेकर मुख्यमंत्री का कहना था कि यह शेयर करने वाली बात नहीं है. हमको मालूम था कि क्या होने वाला है लेकिन जब तक सीटों के बंटवारे की घोषणा खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नहीं की हमने अपनी पार्टी के साथ भी यह शेयर नहीं किया.
बिहार में एनडीए जबर्दस्त तरीके से जीतेगी. लोग सभा में एनडीए की कितनी सीट आयेंगी इस सवाल पर मुस्कराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह काहे चाहेंगे कि एक भी सीट हार जायें. हम कैसे कहें कि सब सीट जीत रहे हैं. सब सीट जीतने की बात कहने के बाद यदि दो सीट भी हार गये तो लोग सवाल खड़ा करने लगेंगे. उपेंद्र कुशवाह को लेकर पूछे गये सवाल पर उनका कहना था कि स्टैंडर इतना नीचे मत ले जाइये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके सात निश्चय में से दो निश्चय पूरे हो गये हैं.
पहला निश्चय था महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण ( आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार ) यह फरवरी 2016 में पूरा हो गया था. दूसरा निश्चय हर घर को बिजली थी जो 25 अक्टूबर 18 को पूरा कर लिया गया है. 31 दिसंबर 19 से पहले राज्य के जर्जर तार बदल दिये जायेंगे. एग्रीकल्चर फीडर का टारगेट भी अगले साल पूरा कर लिया जायेगा. जीविका से 95 लाख परिवार जोड़ लिये गये हैं.
अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को तथ्यों के साथ गिनाते हुये कहा कि सरकार जो काम कर रही है उसका परिणाम सामने आ रहा है. शराबबंदी को लेकर कहा कि इसने बिहार में खुशहाली आयी है. वही विरोध कर रहे हैं जो शराब को अधिकार समझते हैं.
कानूनी रूप से शराब पीना और कारोबार करना मौलिक अधिकार नहीं है. सीएम ने यह भी कहा कि यह अफवाह है कि शराब बंदी से 5000 करोड़ का सरकार को नुकसान हो रहा है. शराब बंदी के दूसरे क्षेत्रों से आय बढ़ी है. अपने 50 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरकार के कार्य और योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे. यह भी कहा कि दूसरे राज्यों की सरकारें प्रचार पर ध्यान देती हैं लेकिन हमारा काम बिहार के विकास पर है.
बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत समृद्ध रही है: राज्यपाल
पटना : बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध रही है. यह राज्य चंद्रगुप्त और चाणक्य की धरती रहा है. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के सिद्धांतों की आज भी पूरी दुनिया में प्रासंगिकता है.
‘सर्जरी विज्ञान के जनक’ माने जाने वाले आयुर्वेदाचार्य सुश्रुत की भी पूरी दुनिया में प्रसिद्धि है. इस पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए. यह बातें राज्यपाल लाल जी टंडन ने शनिवार को राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
राज्यपाल ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर बिहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों के घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने के काम को निर्धारित समयसीमा के पहले पूरा हो जाने पर बधाई दी है. जो वर्षों से अंधेरों में रह रहे हैं, उनके घरआंगन तक इस बार की ‘दीपावली’ के पहले ही उजाला फैलाकर सरकार ने यदि कीर्तिमान रचा है, तो निश्चित रूप से उसकी प्रशंसा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब बिहार जैसे राज्यों को ‘बीमारू’ राज्यों की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन यहां केन्द्र और राज्य सरकार की पहल से विकास हो रहा है. राज्य में उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी विकास प्रयासों को गति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें