दूसरे दिन ही टूट गये जेब्रा क्रॉसिंग के नियम, सड़क पर बने निशान भी मिटे

मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए मंगलवार की रात जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया. लेकिन, क्रॉसिंग बनने के दूसरे दिन ही नियम टूट गये. यहीं नहीं, सड़क पर बने जेब्रा के निशान भी मिट गये हैं. गुरुवार की सुबह करीब 11.30 टावर पर लाेग जेब्रा नियम का पालन किये बिना ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 6:00 AM
मुजफ्फरपुर : सरैयागंज टावर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए मंगलवार की रात जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया. लेकिन, क्रॉसिंग बनने के दूसरे दिन ही नियम टूट गये. यहीं नहीं, सड़क पर बने जेब्रा के निशान भी मिट गये हैं. गुरुवार की सुबह करीब 11.30 टावर पर लाेग जेब्रा नियम का पालन किये बिना ही आ जा रहे थे.
पुलिस जवानों के रोकने के बाद भी लोग क्रॉसिंग को बेधड़क पार कर रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही राहगीर अपनी गाड़ी को पीछे कर ले रहे थे. ऑटो चालक बीच सड़क पर गाड़ी रोककर मनमानी ढंग से सवारी को बैठाते नजर आये. ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा चालान काट देने की धमकी भी बेअसर नजर आ रही थी.
मीनापुर से शहर आये राजीव को जेब्रा नियम के बारे में नहीं पता है. पूछने पर कहा कि सड़क पर तो निशान दिख भी नहीं रहे हैं. प्रशासन को जेब्रा क्रॉसिंग के साथ सिग्नल पोल भी लगाना चाहिए. जिससे सभी को गाड़ी रोकने व बढ़ाने के बारे में पता चल पाये.

Next Article

Exit mobile version