नवादा में थानेदार के लिए 17 हजार घूस लेते मुंशी गिरफ्तार

गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ने के लिए थानेदार ने मांगे 15 हजार थानेदार को भी गिरफ्तार कर सकती है निगरानी की टीम पटना/ नवादा : निगरानी की टीम ने शनिवार को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते नवादा जिले के सिरदला थाने में तैनात मुंशी सिपाही राजभाई को गिरफ्तार किया. नवादा गेट के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 8:11 AM
गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ने के लिए थानेदार ने मांगे 15 हजार
थानेदार को भी गिरफ्तार कर सकती है निगरानी की टीम
पटना/ नवादा : निगरानी की टीम ने शनिवार को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते नवादा जिले के सिरदला थाने में तैनात मुंशी सिपाही राजभाई को गिरफ्तार किया.
नवादा गेट के पास से गिरफ्तार आरोपित सिपाही ने रिश्वत की यह रकम थानेदार के कहने पर गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ने के लिए ली थी. निगरानी थानेदार को भी गिरफ्तार कर सकती है, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सिरदला थाने की पुलिस ने चौकिया निवासी राजकुमार प्रसाद का गिट्टी से लदा ट्रक जब्त किया था. जब्त ट्रक को मुक्त करने के लिए थानेदार ने रिश्वत की मांग की. सिपाही राज भाई ने इसमें मध्यस्थता की भूमिका निभायी.
सिपाही ने राजकुमार से थानेदार के लिए 15 हजार और अपने लिये दो हजार रुपये देने का दबाव बनाया. राजकुमार की शिकायत पर निगरानी ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी और मुंशी राजभाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.हालांकि निगरानी की छापेमारी से बाल-बाल बच कर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी थाना परिसर से निकलने में कामयाब हो गये.

Next Article

Exit mobile version