पटना : महागठबंधन पाक का मंसूबा पूरा करने को उतावला : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि महागठबंधन की कोलकाता रैली से साफ हो गया कि मजबूत सरकार देने वाले प्रधानमंत्री को हटाकर पाकिस्तान का मंसूबा पूरा करने में कौन-कौन लोग सहयोग करने को उतावले हैं. भाजपा विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन देने का विरोध करने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि महागठबंधन की कोलकाता रैली से साफ हो गया कि मजबूत सरकार देने वाले प्रधानमंत्री को हटाकर पाकिस्तान का मंसूबा पूरा करने में कौन-कौन लोग सहयोग करने को उतावले हैं.
भाजपा विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब सवर्णों को रिजर्वेशन देने का विरोध करने वाला राजद, लालू प्रसाद के सीरियल घोटालों तथा बेनामी संपत्तियों पर चुप्पी साधने वाले शरद यादव, सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा भुला कर कांग्रेस से हाथ मिलाने शरद पवार, कश्मीरी अलगाववादियों-पत्थरबाजों के हमदर्द फारुख अब्दुल्ला ने कोलकाता रैली में राजग सरकार की आलोचना कर यही साबित किया कि इन्हें भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टालरेंस की नीति नहीं, केवल सत्ता पर कब्जा चाहिए. क्या राजग सरकार का विरोध इसलिए किया जा रहा है कि पांच साल में कोई बड़ी आतंकी वारदात नहीं हुई?
मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव यूपीए के दस साल के घोटालों को भूल कर राहुल गांधी के नवोदित फैन बने शत्रुघ्न सिन्हा और 26 साल की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति बनाने वाले तेजस्वी यादव से लेकर गुजरात को बार-बार रिजर्वेशन आंदोलन की आग में झोकने वाले हार्दिक पटेल इसलिए कोलकाता रैली में जुटे थे कि वे मजबूत प्रधानमंत्री को हटाना चाहते हैं.