अखिलेश को हवाईअड्डे पर रोके जाने की घटना, विधानसभा में SP-BSP का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के मसले पर बुधवार को विधानसभा में सपा बसपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी. प्रश्नकाल में सपा के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से […]
लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के मसले पर बुधवार को विधानसभा में सपा बसपा सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी.
प्रश्नकाल में सपा के नरेन्द्र वर्मा ने अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने का मसला उठाने का प्रयास किया. बसपा नेता लालजी वर्मा ने उनका समर्थन किया। वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पूरे राज्य में लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों पर झूठे मुकदमे किये गये.
लाठीचार्ज में एक सांसद (सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव) घायल हो गये. उन्होंने कहा कि राज्य में हिटलरशाही चल रही है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह राज्य में अराजकता पैदा कर रहा है.