भूली बस्ती व बुधनी हटिया के बीच बनेगा पुल
धनबाद: धनबाद प्रखंड की भूली बस्ती और बुधनी हटिया (बीएल कॉलोनी) के बीच जोड़िया नदी पर पुल बनेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल परियोजना के लिए कुल एक करोड़ 72 लाख 52,100 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. पुल निर्माण के लिए अधिकतम समय सीमा 15 महीने निर्धारित की गयी है. परियोजना स्वीकृति […]
धनबाद: धनबाद प्रखंड की भूली बस्ती और बुधनी हटिया (बीएल कॉलोनी) के बीच जोड़िया नदी पर पुल बनेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल परियोजना के लिए कुल एक करोड़ 72 लाख 52,100 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है.
पुल निर्माण के लिए अधिकतम समय सीमा 15 महीने निर्धारित की गयी है. परियोजना स्वीकृति का यह आदेश मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, धनबाद के कार्यपालक अभियंता को भेजा है. पुल निर्माण होने से भूली के लगभग 20 हजार लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. पुल नहीं होने से भूली बस्ती व बीएल कॉलोनी के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. बहते पानी के बीच कुछ लोग किसी तरह आते-जाते हैं. वहीं बारिश के दिनों में आवागमन लगभग पूरी तरह ठप हो जाता है.
अन्य ब्लॉक को भी लाभ : पुल बन जाने से भूली डी-ब्लॉक, बी ब्लॉक, इ ब्लॉक, ए ब्लॉक आदि के लोगों को भी लाभ मिलेगा. अब तक डी ब्लॉक, इ ब्लॉक, बी ब्लॉक के लोगों को भूली बस्ती जाने के लिए हीरक रोड पर बना पुल या बी ब्लॉक व ए ब्लॉक के बीच बनी पुलिया का इस्तेमाल करना होता है. वहीं ए ब्लॉक के लोगों को भी भूली बस्ती जाने के लिए बी ब्लॉक का चक्कर लगाना होता है.