18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : गोपालपुर टीओपी क्षेत्र के इलाहीबाग गांव में रविवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. लोगों ने पटना -गया […]

पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : गोपालपुर टीओपी क्षेत्र के इलाहीबाग गांव में रविवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. लोगों ने पटना -गया मुख्य मार्ग पर शव के साथ जम कर प्रदर्शन किया.

इस बीच कई वाहनो के शीशे फोड़ दिये . लोगों ने बीच सड़क पर आग जला कर अपना विरोध जताया. हालांकि, बाद में प्रशासन की ओर से 21 हजार 500 रुपये की सहायता राशि देकर सड़क जाम हटवाया गया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

साइकिल से जा रहा था : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौरीचक स्थित मानपुरी गांव निवासी धर्मेद्र चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साइकिल से जा रहा था. इसी दरम्यान हाइ टेंशन तार टूट कर गिरा था, जिसकी चपेट में वह आ गया और घटनास्थल पर ही झुलस कर दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि डेयरी कंपनी में काम करनेवाला सूरज दूध बांटने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है.

फूटा गुस्सा, जाम व हंगामा : घटना से गुस्साये लोगों ने इलाहीबाग के पास ही शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को विद्युत विभाग के प्रावधान के अनुकूल मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे माले नेता सत्यानंद व राम श्रृंगार पासवान ने कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग के लोग नहीं पहुंचे . स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फतुहा के विधायक रामानंद यादव को दी. घटना की सूचना मिलते ही रामानंद यादव मौके पर पहुंचे . उन्होंने फोन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर आने को कहा. सूचना पाकर विद्युत विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. बाद में वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी, फतुहा ने आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 21,500 रुपये की राशि देकर सड़क जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें