सुरक्षा में तैनात वीर सैनिकों को देश हमेशा याद रखेगा

युद्ध स्मारक हमारे वीर सैनिकों के शौर्य की अमर गाथा का साक्षी रहेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके त्याग से आज शांति सुनिश्चित हो सकी है. इन सैनिकों ने सुनिश्चित किया है कि सीमा पार आतंकवाद से निरापद रहकर देश सतत प्रगति कर सके. हमारे सैनिक हमारे लोकतंत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:04 AM
युद्ध स्मारक हमारे वीर सैनिकों के शौर्य की अमर गाथा का साक्षी रहेगा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके त्याग से आज शांति सुनिश्चित हो सकी है. इन सैनिकों ने सुनिश्चित किया है कि सीमा पार आतंकवाद से निरापद रहकर देश सतत प्रगति कर सके. हमारे सैनिक हमारे लोकतंत्र के प्रहरी हैं, जिनके योगदान को उचित पहचान नहीं मिली. वे शांति के अनाम व अनजान प्रहरी हैं.
वीर सैनिकों की पुण्य स्मृति में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वास करता हूं कि देशवासी देश की सुरक्षा में तैनात वीर सैनिकों के अप्रतिम योगदान को सदैव याद रखेंगे, क्योंकि उन्होंने अपने महत्वपूर्ण वर्ष हमारे लिए समर्पित किये हैं. इन अमर शहीदों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर हमारे प्राणों की रक्षा की एवं हमारे भविष्य को निरापद किया है.
डॉ हेमंत कुमार, गोराडीह (भागलपुर)

Next Article

Exit mobile version