एसएसपी को भेजा था वसूली का वीडियो, एएसआइ सस्पेंड
भागलपुर : चार दिन पूर्व एसएसपी को भेजी गयी पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली के वीडियो के आधार पर कार्रवाई हुई. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए घोघा थाना में पदस्थापित गश्ती पदाधिकारी एएसआइ सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा गश्ती दल में मौजूद तीन होमगार्ड […]
भागलपुर : चार दिन पूर्व एसएसपी को भेजी गयी पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली के वीडियो के आधार पर कार्रवाई हुई. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए घोघा थाना में पदस्थापित गश्ती पदाधिकारी एएसआइ सुनील कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
इसके अलावा गश्ती दल में मौजूद तीन होमगार्ड जवानों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. साथ ही वीडियो में वसूली करते दिख रहे होमगार्ड जवान को दो साल के लिए ड्यूटी से वंचित रखने का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी को भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व घोघा थाना की पुलिस द्वारा बीच सड़क पर अपने वाहन को खड़ी कर एनएच 80 पर चलने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही थी. वीडियो में देखा गया है कि गश्ती गाड़ी से बाहर निकलकर तीन होमगार्ड जवान ट्रकों से वसूली कर रहे थे. वहीं मौके पर गश्ती पदाधिकारी मौजूद नहीं थे.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घोघा थाना की गश्ती टीम के द्वारा ट्रकों से की जा रही अवैध वसूली का वीडियो मिलने के बाद इसकी जांच का जिम्मा कहलगांव थानाध्यक्ष सह एएसपी विनीत कुमार को सौंपा गया था. वीडियो की जांच में पाया गया कि उक्त वीडिया चार दिन पहले का है. जिसमें रात्रि गश्ती पदाधिकारी एएसआइ सुनील कुमार गश्ती वाहन में बैठे हुए थे. उनकी मौजूदगी में ही गश्ती दल में मौजूद होमगार्ड जवान ट्रकों से वसूली कर रहे थे.
एएसआइ पर आरोप है कि गश्ती दल में मौजूद जवानों पर उनका नियंत्रण नहीं था और लापरवाही की बात सामने आयी है. वहीं एक होमगार्ड जवान जोकि ट्रक चालकों से पैसे ले रहा था, उसके विरुद्ध अनुशास्तमक कार्रवाई करते हुए उसे दो साल तक पुलिस ड्यूटी से वंचित रखने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा गया है. वहीं अन्य दो होमगार्ड जवानों के विरुद्ध अनुशास्तमक कार्रवाई की गयी है.