लोक अदालत के लिए आठ बेंच व दो हेल्प डेस्क गठित

बांका : नौ मार्च को जिला सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी. जिसको लेकर जिला लीगल सर्विस ऑथोरिटी ने सभी तैयारी पूरी कर ली. जिसके अंतर्गत आठ बेंच के अलावे हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. पहले बेंच में एडीजे थ्री शत्रुघ्न सिंह, दूसरे बेंच में एसीजेएम मो. सलीम, तीसरे बैंच में एसीजेएम तृतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:10 AM
बांका : नौ मार्च को जिला सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी. जिसको लेकर जिला लीगल सर्विस ऑथोरिटी ने सभी तैयारी पूरी कर ली. जिसके अंतर्गत आठ बेंच के अलावे हेल्प डेस्क बनाये गये हैं.
पहले बेंच में एडीजे थ्री शत्रुघ्न सिंह, दूसरे बेंच में एसीजेएम मो. सलीम, तीसरे बैंच में एसीजेएम तृतीय सुभाष कुमार राय, चौथे बेंच में एसडीजेएम बजरंग कुमार चौधरी, पांचवे बेंच में मुंसिफ मिथलेश कुमार, छठे बेंच में जेएम प्रथम रौशन कुमार, सातवें बेंच में जुडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार तथा आठवें बेंच में जेएम प्रथम सपना रानी विभिन्न वादों की सुनवाई करेंगे. वहीं हेल्प डेस्क में कृष्णा कुमार पांडेय व संजय कुमार सिंह को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version