लोकसभा चुनाव के पूर्व 1960 लोगों पर 107 की कार्रवाई

बांका : एसपी स्वप्ना मेश्राम की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम लोस चुनाव के बाबत कार्यालय वेश्म में क्राईम मिटिंग आयोजित हुई. बैठक में थानावार चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया है कि जिले भर में निषेद्याज्ञा के तहत 1960 लोगों पर भारतीय दंड प्रक्रिया के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:11 AM
बांका : एसपी स्वप्ना मेश्राम की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम लोस चुनाव के बाबत कार्यालय वेश्म में क्राईम मिटिंग आयोजित हुई. बैठक में थानावार चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी.
एसपी ने बताया है कि जिले भर में निषेद्याज्ञा के तहत 1960 लोगों पर भारतीय दंड प्रक्रिया के तहत 107 की कार्रवाई की गयी. जबकि विभिन्न थानों से अबतक 19 शातिर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. जिसे जिलाधिकारी के पास भेज दिया गया है.
आगे एसपी ने बताया है कि जिले भर में अंतर्राज्यीय सीमा सहित 20 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. यह संख्या आगे बढ़ सकती है. इन चेक पोस्टों पर शराब, कैश, आर्म्स व अन्य संदिग्ध बस्तुओं की सघन तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा दूसरे राज्य से जुड़े सीमावर्ती इलाकों के जिलों के साथ बोर्डर मिटिंग भी की जायेगी.
प्रत्येक 15 दिन में संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर अन्य अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की जायेगी. वहीं नक्सल प्रभावित बांका जिला होने के नाते सभी नक्सल प्रभावित बूथों का सत्यापन कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिसके अंतर्गत नक्सली क्षेत्र में सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स के आवागमन व ठहराव सहित अन्य सुविधा के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है.
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी वांचित अपराधियों की गिरफ्तारी, प्रत्येक दिन सघन वाहन चेंकिग अभियान, लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन के अलावा नक्सली क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, एसडीपीओ एसके दास, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार के अलावे तीनों पुलिस इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version