18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील मतदान केंद्र को चिह्नित कर बनायें सामान्य: जिलािधकारी

बांका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदने कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें एसपी स्वपना मेश्राम भी उपस्थित थीं. बैठक में संवेदनशील (भेद्य) मतदान केन्द्रों की तैयारी के संबंध में सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से समीक्षा ली गयी. साथ ही साथ वैसे भेद मतदान केन्द्रों की […]

बांका : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदने कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें एसपी स्वपना मेश्राम भी उपस्थित थीं. बैठक में संवेदनशील (भेद्य) मतदान केन्द्रों की तैयारी के संबंध में सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से समीक्षा ली गयी.
साथ ही साथ वैसे भेद मतदान केन्द्रों की जांच करने का निर्देश दिया, जिसके अंतर्गत आने वाले टोलों, मोहल्लों के मतदाताओं को डराया धमकाया जाता हो. इसके लिए आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए कदम उठाने की बात कही गयी. आवश्यक कार्रवाई के साथ फोटोग्राफ्स भेजने का निर्देश दिया गया. अायोग के मापदंड के मुताबिक क्रिटिकल मतदान केन्द्र की सूची तैयार करने का निर्देश बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया.
डीएम ने कहा कि जिस दिन प्रेस नोट निर्गत होगा उस दिन किसी भी प्रकार का सरकारी प्रायोजित योजनाओं से संबंधित लगे पोस्टर व बैनर को हटा दिया जायेगा. डीएम ने डिस्ट्रिक्ट मेनेजमेंट प्लान का प्रतिवेदन एक दिन के अंदर जमा करने की बात कही. निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक के आगमन पर की जाने वाली व्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी पूर्व से कर लेने का निर्देश दिया गया.
एसपी ने मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्रवाई शुरु करने की बात कही. कहा कि किसी भी कीमत पर चुनाव को लेकर दबंगई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस को हर हाल में खुशहाल व सुरक्षा के तगड़े बंदोवस्त के बीच मतदान कराना है. बैठक में एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह, डीएसपी संजय कुमार सहित अन्य मुख्य रुप से उपस्थित थे.
इवीएम व वीवीपैट जागरूकता पर बल
जिलािधकारी ने मतदान के लिए जागरुकता अभियान तेजी से प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट की जागरूकता पर बल दिया. साथ ही वाहन पर पुलिस पदाधिकारी अवश्य प्रतिनियुक्त हो और यह प्रचार जागरूकता वाहन गांव -गांव तक मतदाताओं को जागरूक कर सके. दिव्यांग मतदाता लक्ष्य 20543 के विरूद्ध 12395 का प्रविष्टि किया जा चुका है. शेष शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले जर्जर मार्ग होंगे सुगम
मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए जहां सड़क जर्जर हैं और जहां पहुंच पथ नहीं है. ऐसे मतदान केन्द्र को चिन्हित करते हुए जल्द प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि समय रहते सड़क को सुगम बनाने का कार्य शुरु किया जायेगा. कहा कि मतदाता को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें