11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालय के शिक्षक को भीड़ ने कमरे से खींच जमकर की पिटाई

फारबिसगंज : शहर के कस्टम आफिस चौक के समीप गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक निजी विद्यालय के शिक्षक को कमरे से खींच कर जम कर पिटाई कर दी .अचानक भीड़ द्वारा सड़क पर शिक्षक की पिटाई होते देख लोग हस्तप्रभ हो गये. घंटों बीच सड़क पर चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सूचना मिलते […]

फारबिसगंज : शहर के कस्टम आफिस चौक के समीप गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक निजी विद्यालय के शिक्षक को कमरे से खींच कर जम कर पिटाई कर दी .अचानक भीड़ द्वारा सड़क पर शिक्षक की पिटाई होते देख लोग हस्तप्रभ हो गये.
घंटों बीच सड़क पर चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से पहुंचे सअनि मनोज कुमार सिंह,टाइगर मोबाइल जवान पवन कुमार व अन्य पुलिस बलों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटू सिंह,भागकोहेलिया पंचायत के मुखिया पप्पू मंडल सहित अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से भीड़ को खदेड़ कर भगाया और उक्त शिक्षक की जान बचायी.
पीड़ित शिक्षक का नाम श्रीलाल सिंह बताया जाता है. छात्रा के साथ अभद्र बात कहने का आरोप में लोग शिक्षक पिटाई कर रहे थे. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त शिक्षक शहर में किसी के घर वर्ग नवम की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाते थे, जिसे गुरुवार को भी पढ़ाने गये थे.
इसी क्रम में उक्त छात्रा ने अपने परिजनों को उक्त शिक्षक के द्वारा अभद्र बात कहने की शिकायत कर दी जिसके बाद ही मामला उग्र हो गया.पीड़ित शिक्षक ने घटना के संदर्भ में बताया कि वे जिस छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने गये थे उसे केवल मोबाइल से पढ़ने के दौरान बात नहीं करने की बात कह कर फटकारा था.
जब वह कमरे में लेपटॉप पर कुछ काम कर रहे थे कि कि अचानक चार पांच युवक आये और मारपीट करते हुए बाहर सड़क पर ले जाकर भी मारपीट की. इस क्रम में उनका एक लेपटॉप,गला का सोना का चेन, मोबाइल और नगद चालीस हजार रुपया भी लूटपाट कर ले कर चला गया.
पीड़ित शिक्षक के द्वारा इस संदर्भ में स्थानीय थाना में दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत कर न्याया की गुहार लगायी है. पुलिस ने अब तक किसी भी प्रकार के आवेदन प्राप्त होने से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें