जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट प्राथमिकी दर्ज

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर आयशा खातून तथा शहाबुद्दीन मियां के बीच मारपीट मंगलवार की सुबह हो गयी. जिसमें आयशा खातून में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इलाज चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 4:13 AM
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के लालगढ़ हरिहरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर आयशा खातून तथा शहाबुद्दीन मियां के बीच मारपीट मंगलवार की सुबह हो गयी. जिसमें आयशा खातून में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इलाज चल रही है. घायल आयशा खातून ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही शहाबुद्दीन मियां उर्फ बबलू मियां समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए यह आरोप लगायी है कि मेरे जमीन पर सभी लोग जबरन कब्जा कर रहे थे.
रामजनम राम हत्याकांड में एक गिरफ्तार
नौतन. थाना पुलिस ने अंगौता राम जनम हत्या कांड में आज मंगलवार को नौतन मछली हटा बाजार से अंगौता गांव निवासी मनोज गिरी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो की 14 मार्च की रात्रि पड़ोस के मनोज यादव के घर गला दबाकर हत्या कर घर में लाश जमीन में गाड दिया गया था.
जिसे 17 मार्च की रात्रि गिरफ्तार सिंधु देवी द्वारा स्वीकृत व्यान पर बरामद किया गया. सिन्धु देवी के बरामद मोबाइल के आधार पर खुलासा हुआ था. थाना प्रभारी आरके मंडल ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version