गर्मी में बिजली की हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान

मुजफ्फरपुर : गर्मी का पारा कमने का नाम नहीं ले रहा दूसरी ओर बिजली की ट्रिपिंग से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. दिन में तो बिजली ट्रिपिंग होती ही है, लेकिन सबसे अधिक बिजली ट्रिपिंग पिक आवर में शाम पांच बजे से रात के दो बजे तक होती है. इस कारण बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 2:46 AM

मुजफ्फरपुर : गर्मी का पारा कमने का नाम नहीं ले रहा दूसरी ओर बिजली की ट्रिपिंग से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. दिन में तो बिजली ट्रिपिंग होती ही है, लेकिन सबसे अधिक बिजली ट्रिपिंग पिक आवर में शाम पांच बजे से रात के दो बजे तक होती है. इस कारण बिजली उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं.

कई बार ओवरलोड के कारण पावर सब स्टेशन से बिजली ट्रिप कर जाती है. तो वहीं इस बीच फ्यूज उड़ने, डीपी बॉक्स में आग लगने, जंफर कटने के कारण हर आधा पौन घंटे पर एक से डेढ़ घंटे के लिए बिजली बंद हो जाती है. शाम के समय तो यह आलम है कि एक 11 केवी फीडर में एक साथ आधा दर्जन से अधिक फ्यूज उड़ते है. एक फ्यूज बनाने में करीब 15 से 20 मिनट का समय लगता है. ऐसे में एक साथ पांच से छह फ्यूज उड़े कि बस एक से डेढ़ घंटे के लिए बिजली बंद. बुधवार को भी भगवानपुर, बीबीगंज, गोबरसही, कच्ची-पक्की इलाके में बिजली ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version