जमशेदपुर : बिष्टुपुर व कदमा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अजहर इमाम उर्फ पॉकेटमार गैंग से जुड़े एक और सदस्य मो इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरोह के सदस्य चोरी के आभूषण आदित्यपुर निवासी राकेश ठक्कर के अलावा धातकीडीह निवासी व वाहन चोरी के आरोपी मो इकबाल को भी देता था.
पूछताछ में अजहर इमाम से मिली सूचना पर पुलिस ने मो इकबाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. मो इकबाल वाहन चोरी में कई जेल जा चुका है. इससे पूर्व पुलिस कदमा और बिष्टुपुर में चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह से जुड़े पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनके पास से चोरी का 32 ग्राम सोना, पांच मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद किया गया था.