Loading election data...

फ्लैट में चलती थी शराब व शबाब, मोबाइल नंबर से बना रखा था ऑनलाइन सेक्स पोर्टल व वेबसाइट

हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट मामला. गेट पर जला दी जाती थी अगरबत्ती पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के ग्रैंड अपार्टमेंट के डी आठ नंबर फ्लैट में छह माह से अधिक समय से हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था. खास बात यह है कि उस फ्लैट में प्रतिदिन नयी-नयी लड़कियों व अनजान लोगों की अावाजाही लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 6:47 AM
हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट मामला. गेट पर जला दी जाती थी अगरबत्ती
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के ग्रैंड अपार्टमेंट के डी आठ नंबर फ्लैट में छह माह से अधिक समय से हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था. खास बात यह है कि उस फ्लैट में प्रतिदिन नयी-नयी लड़कियों व अनजान लोगों की अावाजाही लगी रहती थी. साथ ही शराब का भी दौर चलता था. ग्राहकों को शबाब के साथ शराब भी परोसा जाता था. हालांकि, इस बात का ध्यान रखा जाता था कि शराब की गंध कमरे से बाहर नहीं निकले.
इसके लिए प्रतिदिन फ्लैट के गेट पर अगरबत्ती जला कर रखी जाती थी और यह अगरबत्ती पूरे दिन में कई बार रखी जाती थी. जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी आश्चर्य होता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस फ्लैट में नये-नये लोगों की आवाजाही उस समय होती थी, जब गार्ड मौजूद नहीं होता था. वे लोग किसी से बात भी नहीं करते थे.
गेट के बाहर लटका रखा था नींबू व मिर्ची : सेक्स रैकेट के संचालक सुजीत कुमार इतना शातिर था कि वह फ्लैट की पहचान के लिए गेट के ऊपर प्रतिदिन नींबू व मिर्ची लगाता था. फ्लैट के आगे नंबर अंकित नहीं था, इसलिए यह व्यवस्था की गयी थी. ताकि, कोई भी ऊपर आने के बाद तुरंत ही फ्लैट की पहचान कर सके. साथ ही नींबू व मिर्ची इसलिए भी टांगा जाता था.
ताकि, धंधा काफी जोर-शोर से चले. वहीं, फ्लैट के मालिक के संबंध में पुलिस या अगल-बगल के फ्लैटधारकों को कुछ भी विशेष जानकारी नहीं है. सभी को केवल यह पता है कि उक्त फ्लैट एक महिला रूपम कुमारी के नाम से है. इधर, पूछताछ के बाद संचालक सुजीत ने पुलिस को बताया कि वे लोग 10 हजार किराया देते थे.
संचालक, पत्नी व सहयोगी भेजे गये जेल : पुलिस ने सेक्स रैकेट के मामले में संचालक सुजीत कुमार, पत्नी रानी थापा व सहयोगी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. सुजीत कुमार बुद्धमार्ग व रानी थाना झारखंड की रहने वाली है. वह लड़कियों को बहला-फुसला कर धंधे में लाने में मदद करती थी. इसके अलावा सुनील कुमार ग्राहकों को फंसा कर लाता था. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उक्त फ्लैट में ताला मार दिया है.
मोबाइल नंबर से बना रखा था ऑनलाइन सेक्स पोर्टल व वेबसाइट
पटना : सेक्स रैकेट का संचालक सुजीत कुमार हाइटेक तरीके से धंधे का संचालन कर रहा था. उसने मोबाइल नंबर से कई नामों से ऑनलाइन सेक्स पोर्टल व वेबसाइट बना रखा था. इन लोगों ने प्लेब्यॉय पटना, रिया कुमारी, रिया पटेल हॉट एंड सेक्सी, पर्सनल सर्विस पटना, पटना कॉल गर्ल जिया पटेल वीआइपी नंबर एस्कोर्ट, एस्कोर्ट इन पटना आदि बना रखा था. साथ ही कई लड़कियों की फोटो भी डाल रखा था.
इन पोर्टल व वेबसाइट पर उसकी पत्नी रानी का भी मोबाइल नंबर अंकित था. कॉलेज गर्ल व घरेलू महिलाओं को उपलब्ध कराने का दावा कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता था. अगर किसी को उक्त सर्विस लेनी होती थी, तो वह कॉल करता था
पटना : एक डॉक्टर की पत्नी है फ्लैट की मालिक
पटना : ग्रैंड अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था, वह बोरिंग रोड इलाके के एक डॉक्टर की पत्नी का है. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने दस हजार रुपये में किराये पर दिया था. इसके साथ ही किरायेनामा की कॉपी भी थाना को भिजवायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मकान मालिक ने कहा कि केयरटेकर ने किरायेदार से बात की थी. ग्रैंड अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या डी आठ को सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी के आदेश के बाद मंगलवार की देर शाम सील कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version