पटना :जीएनएम छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, परीक्षा की मांग
पटना : बिहार जीएनएम स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राएं बुधवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सोनी कुमारी ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जीएनएम के नौ हजार पद खाली है. इसको लेकर बिहार तकनीकी चयन आयोग की ओर से फरवरी में स्टाफ नर्स ग्रेड-ए […]
पटना : बिहार जीएनएम स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राएं बुधवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सोनी कुमारी ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जीएनएम के नौ हजार पद खाली है. इसको लेकर बिहार तकनीकी चयन आयोग की ओर से फरवरी में स्टाफ नर्स ग्रेड-ए की बहाली को लेकर विज्ञापन प्रकाशित किया. लेकिन, परीक्षा अब तक नहीं ली जा रही है.
इससे हजारों जीएनएम प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं बेरोजगार भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि अक्तूबर तक परीक्षा नहीं लिया गया, तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल करेंगे. इस मौके पर पिंकी कुमार, विभा कुमारी, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.