पटना : कदमकुआं थाना के राजेंद्र नगर रोड नंबर तीन में बुधवार की देर रात युवक अमन कुमार ने पिस्तौल से कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. लेकिन गोली मिस फायर हो गयी और वह बच गया.
लेकिन इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया और उसे हथियार के साथ पकड़ लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने अंबेदकर कॉलोनी के शंभु डोम को भी गिरफ्तार कर लिया. अमन को शंभु डोम ने ही 27 हजार रुपये में पिस्तौल बेचा था. सूत्रों के अनुसार अमन ने कुछ दिन पहले एक युवती से शादी की थी. लेकिन शादी को लेकर परिजन नाखुश थे.
इसके कारण अमन धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार बन गया था. वह पूर्व में राजेंद्र नगर इलाके में ही रहता था. लेकिन फिलहाल वह दिल्ली में रह रहा था. मंगलवार को वह दिल्ली से पटना पहुंचा और उसने शंभु डोम से पिस्तौल खरीदी. इसके बाद पिस्तौल लेकर खुदकुशी करने के लिए राजेंद्र नगर रोड नंबर तीन में पहुंच गया. उसने खुदकुशी के लिए पिस्तौल की नली को कनपटी पर सटाया और फायर कर दिया. लेकिन गोली मिस फायर हो गयी और वह बच गया.
वह पिस्तौल लेकर सड़क किनारे बैठ कर रो रहा था तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पिस्तौल को देख कर लोगों ने पुलिस को खबर कर दिया. पुलिस ने अमन को पकड़ लिया है. पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि पिस्तौल को शंभु डोम से 27 हजार रुपये देकर खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने अंबेदकर कॉलोनी में छापेमारी कर शंभु डोम को भी पकड़ लिया.