15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : आठवीं कक्षा की छात्रा का बच्चा रखनेवाली एएनएम गिरफ्तार

गढ़वा/मझिआंव : गढ़वा के मझिआंव स्थित सरकारी आवासीय बालिका विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के मां बनने के मामले में दूसरी अभियुक्त एएनएम निर्मला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. गिरफ्तारी की पुष्टि गढ़वा एसडीपीओ बाहमन टूटी ने की है. आरोप है कि एएनएम […]

गढ़वा/मझिआंव : गढ़वा के मझिआंव स्थित सरकारी आवासीय बालिका विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा के मां बनने के मामले में दूसरी अभियुक्त एएनएम निर्मला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है. गिरफ्तारी की पुष्टि गढ़वा एसडीपीओ बाहमन टूटी ने की है. आरोप है कि एएनएम ने 27 जून को नाबालिग छात्रा का प्रसव कराया और बाद में छात्रा को लोकलाज का भय दिखा कर नवजात बच्चे को अपने पास रख लिया.

छह महीने तक बच्चा उसके पास ही रहा. इसके अलावा एएनएम पर अस्पताल के प्रसव से संबंधित भर्ती रजिस्टर में स्वयं के प्रसव से संबंधित गलत रिपोर्ट दर्ज करने एवं रजिस्टर को छेड़छाड़ कर उसमें संशोधन करने आदि का भी आरोप है.

मुख्य आरोपी कर चुका है सरेंडर, जेल में है : इस पूरे मामले की प्राथमिकी मझिआंव थाना में दर्ज करायी गयी थी. इसमें दुष्कर्म का मुख्य आरोपी चंदन मेहता को बनाया गया है. जबकि, मझिआंव स्थित सरकारी अस्पताल के डॉ गोविंद सेठ, आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन स्नेहलता कुमारी और विद्यालय प्रबंधन समिति

के अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद भी नामजद हैं. मुख्य आरोपी चंदन मेहता ने प्राथमिकी दर्ज होने के दूसरे दिन ही गढ़वा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. उसे न्यायिक हिरासत में गढ़वा मंडल कारा भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें