इंटरनेट सेवा ठप होने से ग्राहक परेशान

अंडाल : उखड़ा बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस एवं एलआईसी कार्यालय में विगत 3 दिनों से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप होने के चलते ग्राहकों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण उखड़ा ब्रांच की ओर से बीएसएनएल के डीजीएम कोलकाता शाखा आसनसोल एवं उखड़ा बीएसएनएल शाखा में शिकायत दर्ज करायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 2:42 AM

अंडाल : उखड़ा बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस एवं एलआईसी कार्यालय में विगत 3 दिनों से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप होने के चलते ग्राहकों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण उखड़ा ब्रांच की ओर से बीएसएनएल के डीजीएम कोलकाता शाखा आसनसोल एवं उखड़ा बीएसएनएल शाखा में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

घटना की जानकारी यूथ कांग्रेस सचिव कृष्णा राय ने देते हुए बताया कि बीएसएनएल ब्रॉडबैंड एवं फोन लाइन की दुर्दशा बद से बदतर हो गयी है. सरकारी संस्थानों में बीएसएनएल का कनेक्शन होने के चलते ग्राहकों को इसकी सुविधा ठीक तरीके से नहीं मिलने के चलते आज उखड़ा पोस्ट ऑफिस एवं एलआईसी कार्यालय में लोग अपने रुपए जमा और अपडेट नहीं कर पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version