हिरासत में लिये युवकों के तीन रिश्तेदारों को भी थाना लाकर पूछताछ कर रही पुलिस
Advertisement
चोरी के हीरे-मोती व आभूषण बरामद, दो लोग हिरासत में
हिरासत में लिये युवकों के तीन रिश्तेदारों को भी थाना लाकर पूछताछ कर रही पुलिस देवघर पुलिस की सूचना पर कर्नाटक की छापेमारी टीम आ रही है यहां दो जनवरी को बेंगलुरु निवासी उमन सक्सेना के घर हुई थी चोरी उमन के घर घरेलू नौकर का काम करता था संजय देवघर : कर्नाटक की राजधानी […]
देवघर पुलिस की सूचना पर कर्नाटक की छापेमारी टीम आ रही है यहां
दो जनवरी को बेंगलुरु निवासी उमन सक्सेना के घर हुई थी चोरी
उमन के घर घरेलू नौकर का काम करता था संजय
देवघर : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के उमन सक्सेना के घर हुई करीब 30 लाख रुपये से अधिक के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी मामले में देवघर पुलिस की टेक्निकल टीम के सहयोग से मोहनपुर व रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान देवघर पुलिस की छापेमारी टीम ने रिखिया थाना क्षेत्र के नोखिला गांव निवासी दो सगे भाइयों संजय यादव व मनोज यादव को हिरासत में लिया गया.
वहीं इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी टीम ने चोरी के हीरे-मोती जवाहरात सहित अन्य आभूषण, कलाई घड़ी आदि बरामद किये हैं. चोरी के जेवरात इन लोगों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी अपने रिश्तेदारों के घर छिपा रखा था. वहीं दोनों भाई भी भागे-भागे रिश्तेदारों के घर छिप रहे थे. मामले में पुलिस की छापेमारी टीम द्वारा इनलोगों के तीन रिश्तेदारों को भी मोहनपुर थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के उमन के घर पर संजय घरेलू नौकर का काम करता था.
बेंगलुरु में ही उसका भाई मनोज भी दूसरा काम करता था. दोनों भाई ने साजिश के तहत उमन के घर में ही 30 लाख से अधिक मूल्य के हीरे-मोती सहित अन्य जेवरात की चोरी कर ली. घटना वर्ष 2020 के दो जनवरी की बतायी जा रही है. घटना के बाद दोनों भाई बेंगलुरु से सीधे भागकर अपने घर चले आये. उमन ने अपने लोकल थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने यहां के डीजीपी से संपर्क किया. डीजीपी के निर्देश पर देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने एसआइटी गठित की.
एसआइटी में शामिल तकनीकी शाखा टीम लगातार संजय के मोबाइल लोकेशन पर नजर बनाये थी. संजय ही मामले का मुख्य आरोपित है. बुधवार देर रात में देवघर पुलिस की एसआइटी ने संजय को दबोचने में सफलता हासिल की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य कई रिश्तेदारों के घर छापेमारी किया. इस क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र के विराजपुर व कुरेवा गांव में भी छापेमारी की गयी. गुरुवार दोपहर में मनोज भी पुलिस के हत्थे चढ़ा.
इसके बाद दोनों भाई की निशानदेही पर उनलोगों के रिश्तेदार के घर से जेवरात बरामद किया गया. देवघर पुलिस की सूचना पर कर्नाटक पुलिस की टीम भी यहां आ रही है. कर्नाटक पुलिस की टीम शुक्रवार को देवघर पहुंच जायेगी. देवघर एसआइटी का नेतृत्व साइबर डीएसपी नेहा बाला कर रही थी. वहीं टीम में रिखिया थाना प्रभारी एके टोपनो व मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement