ओएमआर शीट से परीक्षा दे रही छात्राओं में उत्साह
भागलपुर : प्रभात खबर क्विज का कांटेस्ट मंगलवार को गनीचक स्थित क्रिसेंट इंगलिश स्कूल में आयोजन किया गया. पहली बार ओएमआर शीट में परीक्षा दे रही छात्राएं में उत्साह व जोश से लबरेज थी. प्रतियोगिता में 43 छात्राओं ने भाग लिया. इसमें तीन से आठ कक्षा तक की छात्राएं शामिल हुई. प्रतियोगिता में शामिल होने […]
भागलपुर : प्रभात खबर क्विज का कांटेस्ट मंगलवार को गनीचक स्थित क्रिसेंट इंगलिश स्कूल में आयोजन किया गया. पहली बार ओएमआर शीट में परीक्षा दे रही छात्राएं में उत्साह व जोश से लबरेज थी. प्रतियोगिता में 43 छात्राओं ने भाग लिया. इसमें तीन से आठ कक्षा तक की छात्राएं शामिल हुई. प्रतियोगिता में शामिल होने पर छात्राएं उत्साहित थी.
छात्राओं ने कहा कि प्रभात खबर बैनर तले आयोजित क्विज कांटेस्ट में काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है. ओएमआरसीटी के माध्यम से परीक्षा पहली बार दे रहे हैं. काफी अच्छा लग रहा है. प्रश्नों का उत्तर सावधानी पूर्वक छात्राओं ने दिया. ओएमआरसीट भरने में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसका ध्यान छात्राएं रख रही थी. मौके पर स्कूल की प्राचार्या निगार सुलतान सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.