अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कारोबारी की मौत
हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएन कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से सीडी-81 सेक्टर तीन निवासी रामनरेश प्रसाद (70) की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद […]
हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएन कॉलेज के समीप गुरुवार की सुबह किसी बड़े वाहन की चपेट में आने से सीडी-81 सेक्टर तीन निवासी रामनरेश प्रसाद (70) की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक के भतीजा सुनील कुमार ने बताया कि रामनरेश प्रसाद प्रतिदिन की तरह दूध लेने के लिए टंकी साइड गये थे. लौटते समय किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक केे दो पुत्र हैं.
वह पेशे से तेल मिल के संचालक थे. बड़ा पुत्र संतोष कुमार बैंक में कार्यरत है. वहीं छोटा पुत्र शिशिर कुमार पिता के जेपी मार्केट स्थित तेल मिल में रहता है. घटना की सूचना मिलने पर जेपी मार्केट के काफी संख्या में दुकानदार मृतक के आवास पर पहुंचे व दुख व्यक्त किया. वहीं घटना के संबंध में सुनील कुमार ने धुर्वा थाना में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.